scorecardresearch
 
Advertisement
राजस्थान

दौसा: सांसद के सामने- थाने के अंदर हुई दो बहनों की शादी की रस्में, ये है वजह

थाने के अंदर हुई दो बहनों की शादी की रस्में
  • 1/4

राजस्थान के दौसा जिले से एक अजीब मामला सामने आया जब दो बेटियों की शादी के लिए तेल चढ़ाई की रस्म और मंगल गीत थाने के अंदर की गई. परिवार को अपनी दो बेटियों की शादी की रस्म थाने के अंदर करनी पड़ी, इस दौरान वहां बीजेपी सांसद भी मौजूद रहे.

थाने के अंदर हुई दो बहनों की शादी की रस्में
  • 2/4

दरअसल, दौसा जिले के लालसोट उपखंड के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के चांदावास गांव की रहने वाली खुशी प्रजापत और सुमन प्रजापत नामक दो सगी बहनों की 15 मार्च को शादी थी और शुक्रवार को तेल चढ़ाई की रस्म होनी थी लेकिन गांव के ही कुछ लोगों से जमीनी विवाद होने के कारण दबंगों ने दुल्हन के घर के बाहर ही तारबंदी कर दी जिसके कारण दुल्हन तेल चढ़ाई की परंपरा के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकी.

थाने के अंदर हुई दो बहनों की शादी की रस्में
  • 3/4

इस बात की जानकारी जब बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को लगी तो वे दोनों दुल्हनों को लेकर रामगढ़ पचवारा थाने में पहुंच गए. सांसद किरोड़ी लाल की मौजूदगी में परिजनों ने पुलिस के समक्ष पूरी समस्या रखी और दबंगों पर कार्रवाई की भी मांग रखी. इसके बाद घर के बाहर तारबंदी होने के कारण दुल्हनों की तेल चढ़ाई की रस्म थाने के अंदर ही अदा की गई.

Advertisement
थाने के अंदर हुई दो बहनों की शादी की रस्में
  • 4/4

इस दौरान वहां मौजूद पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया गया साथ ही महिलाओं ने तेल चढ़ाई की रस्म निभाते हुए संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी की गईं. थाना परिसर में तेल चढ़ाई की रस्म होने के कारण चर्चा का विषय भी बना रहा. इस दौरान राजसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा ने पुलिस से दुल्हनों के फेरे पुलिस सुरक्षा में करवाने की मांग रखी ताकि दोनों के परिवारों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

Advertisement
Advertisement