राजस्थान के अलवर शहर में पानी की किल्लत गर्मी आने से पहले ही एक विकराल रूप ले चुकी है. पानी की मांग को लेकर महिलाएं अपने बच्चों को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गईं. टंकी पर चढ़कर महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि यहां पर 20 सालों से पानी की समस्या चल रही है. लेकिन अब तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकल सका है.
(फोटो- संतोष शर्मा)
शहर के वार्ड नंबर दो और तीन की कच्ची बस्ती की महिलाएं लंबे समय से पानी की समस्या से त्रस्त हैं और इसकी शिकायत जिला कलेक्टर से लेकर मंत्री से कर चुकी हैं. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसलिए सभी महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं. महिलाओं का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन पानी की समस्या को दूर नहीं कर देता तब तक वो टंकी के नीचे नहीं उतरेंगी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. शिवाजी पार्क थाने के एएसआई भोलाराम मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़कर महिलाओं को समझाया. इसके बाद जल विभाग के सहायक अभियंता कमल किशोर भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं टंकी से नीचे उतरीं.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यहां पर पिछले 20 सालों ने पानी की समस्या चल रही है. अभी गर्मी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ और इलाके में पानी की समस्या खड़ी हो गई है. कई बार महिलाएं एकत्रित होकर मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को पानी की समस्या से अवगत करा चुकी हैं. लेकिन हर बार विभाग के अधिकारी जल्द ही पानी की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दे देते हैं. लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं कर पाते.