scorecardresearch
 

राजस्थान पेपर लीक मामले में कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई, 14 गिरफ्तार

राजस्थान में पेपर लीक घोटाले में प्रोफेसरों और सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है कि पेपरलीक के पीछे परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों का बड़ा हाथ था

Advertisement
X
राजस्थान यूनिवर्सिटी
राजस्थान यूनिवर्सिटी

Advertisement

राजस्थान में पेपर लीक घोटाले में प्रोफेसरों और सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है कि पेपरलीक के पीछे परीक्षा की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों का बड़ा हाथ था. नौ लोगों की कल की गिरफ्तारी के बाद आज फिर से पांच कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार कर 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें से तीन कोचिंग संस्थान जयपुर के हैं जबकि एक बांदीकुई और कालाडेरा का है.

क्या था मामला?
पेपर लीक के इस रैकेट में अब तक राजस्थान यूनिवर्सिटी के एचओडी और चार प्रोफेसरों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इन सबको कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है. स्पेशल ओपरेशन ग्रुप के अनुसार प्रोफेसर्स, छात्र और विश्वविधालय कर्मचारियों समेत कुल 55 लोग इस रैकेट में उनके रडार पर है. इनमें जयपुर के 6 कोचिंग समेत राज्य के 12 कोचिंग संचालक भी शामिल हैं. राजस्थान यूनिवर्सिटी के गोपनीय शाखा का कर्मचारी नंदलाल सैनी इसका सरगना था. प्रोफेसर इसी से पूछकर कोचिंग संचालकों तक ये पेपर पहुंचाते थे. इसके बदले इनको मोटी रकम मिलती थी.

Advertisement

गौरतलब है कि इसी तरह राजस्थान यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के एचओडी दिनेश जाट को गिरफ्तार किया गया, दो महीने बाद हीं रिटायर होने वाले थे. मगर रिश्तेदार युवती को पास कराने के चक्कर में जेल पहुंच गए. वहीं कल गिरफ्तार किए गए बीकानेर के प्रोफेसर के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके लिए पिता ने व्हाट्स ऐप पर पेपर मंगवाया था.

एसओजी के एडीजी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिन परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे उनकी जानकारी लेकर सरकार को पहुंचाई जाएगी जिसके बाद सरकार के स्तर पर दुबारा परीक्षा करवाए जाने को लेकर फैसला होगा.

Advertisement
Advertisement