scorecardresearch
 

नगर निगम जयपुर के इंजीनियर से अवैध 15 लाख रुपये बरामद

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को नगर निगम जयपुर के एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर पुरुषोत्तम जेसवानी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अलग-अलग ठेकेदारों से सिविल कार्यों के कार्यादेश जारी कराने की एवज में भारी वसूली का आरोप है. उनके पास से 15 लाख रुपये भी मिले हैं.

Advertisement
X

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को नगर निगम जयपुर के एग्‍जीक्‍यूटिव इंजीनियर पुरुषोत्तम जेसवानी को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अलग-अलग ठेकेदारों से सिविल कार्यों के कार्यादेश जारी कराने की एवज में भारी वसूली का आरोप है. उनके पास से 15 लाख रुपये भी मिले हैं.

Advertisement

ब्यूरो की महानिरीक्षक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि नगर निगम जयपुर खंड द्वितीय में तैनात अधिशाषी अभियंता पुरुषोत्तम जेसवानी अपने अधीन मोती डूंगरी और मानसरोवर जोन में घपलाबाजी कर रहे हैं. उन पर कई स्वीकृत सिविल प्रोजेक्ट के टेंडर पास कराने और ठेकेदारों के किए गए सिविल कामों के बिल पास करवाने की एवज में भारी अवैध कमीशन की वसूली का आरोप है.

उन्होंने बताया कि जेसवानी के अपने निवास से टेंडर की पत्रावलियां बस्तों में बांध कर रवाना होने पर ब्यूरों के दल ने पीछा किया. स्वतंत्र गवाहों के सामने कार की तलाशी लेने पर नगर निगम की पत्रावलियों के साथ 15 लाख रुपये एक थली में पाये गये. बरामद पैसों के बारे में उक्त अधिशासी अभियंता मौके पर संतोषप्रद जवाब नही दे पाए.

श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में जेसवानी ने स्वीकार किया है कि उसके पास से मिली यह राशि कार्यादेश पर अनुमोदन कराने के लिये ठेकेदारों से ली की गयी थी. ब्यूरो ने कार में बरामद 15 लाख रुपये , दस्तावेज और कार जब्त कर ली है. बाद में पुरुषोत्तम जेसवानी के श्याम नगर स्थित आवास की तलाशी ली गयी तो दो मंजिला आलीशान मकान में समस्त आधुनिक सुख सुविधाओं के साजो सामान मिले हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि अभियंता के पास एक महिन्द्रा जायलो गाडी, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटर, लगभग एक दर्जन एसी, होम थियेटर पाए गए हैं. कई जगहों पर अचल सम्पतियों में कई आवासीय वाणिज्यिक, औद्योगिक, तीन मंजिला फ्लैट्स, दो शोरूम के दस्तावेज मिले है. गिरफ्तार इंजीनियर के आवास में 2.71 लाख रुपये नगद भी बरामद किये गए और विभिन्न बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों में बडी मात्रा में निवेश की जानकारी मिली है.

Advertisement
Advertisement