scorecardresearch
 

12वीं की छात्रा ने काट ली खुद अपनी चोटी, वजह जान करेंगे सैल्यूट

देश के कई हिस्सों में जहां महिलाओं की चोटी कटने की अफवाह फैल रही है वहीं राजस्थान के कोटा में 12वीं क्लास की स्टूडेंट जिया मेहता ने अपने बाल डोनेट कर दिए. उन्होंने मुंबई में एक कैंसर पेशंट को अपने बाल डोनेट कर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

देश के कई हिस्सों में जहां महिलाओं की चोटी कटने की अफवाह फैल रही है वहीं राजस्थान के कोटा में 12वीं क्लास की स्टूडेंट जिया मेहता ने अपने बाल डोनेट कर दिए. उन्होंने मुंबई में एक कैंसर पेशंट को अपने बाल डोनेट कर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है.

 

टाइम्स नॉउ के मुताबिक जिया को जब पता लगा कि कीमोथैरपी की वजह से मुंबई में कैंसर पीड़ित एक महिला के सारे बाल झड़ गए हैं. वो महिला कैंसर की वजह से डिप्रेशन में है. तो जिया ने अपने बाल देने का फैसला किया.

 

जिया ने बताया कि उन्हें ये बात इन्टरनेट से पता चली थी कि ये महिला बाल झड़ने की वजह से भी  परेशान हैं. तो वो भावुक हो गई और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का फैसला किया. और उन्होंने अपने 28 इंच लंबे बाल डोनेट कर दिए हैं.

Advertisement

 

जिया मेहता कोटा में IIT परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। जिया ने इंटरनेट पर ही सर्च किया कि आखिर महिला को कैसे मदद दी जा सकती है। इसके बाद जिया को 'मदद' नाम के एनजीओ के बारे में पता लगा, जो कैंसर पेशंट्स को विग उपलब्ध करवाते हैं

आमिर की फिल्म दंगल से मिली बाल कटवाने की प्रेरणा

जिया ने कहा, कुछ नहीं हो सकता हैं. हालांकि, डोनेशन इतना आसान नहीं था.' जिया को अपने बाल डोनेट करने की प्रेरणा जिया को आमिर खान की फिल्म दंगल से मिली जिसमें उनकी दोनों बेटियां रेसलिंग के लिए बाल कटवा लेती हैं.

 

ऐसे बन गया सबसे खास पल

साथ ही उन्होंने बताया कि बाल कटवाने के बाद उन्हें लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर थोड़ी चिंता हो रही थी लेकिन जब वह स्कूल गईं और पूरी कहानी लोगों को बताई तो यह उनके लिए सबसे खास पल बन गया.

 

स्कूल में सभी ने की तारीफ

उन्होंने बताया, 'मैं क्लास में बिना स्कार्फ गई. और मुझसे मेरे गंजे होने की वजह पूछी. तो जब मैंने वजह बताई तो सभी ने मेरी तारीफ की सब ने मुझसे हाथ मिलाया और टीचर्स ने मेरी पीठ थपथपाई. मैं ये अनमोल पल कभी नहीं भूल सकती.'

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement