जेएनयू विवाद में बीजेपी के एक एमएलए ने अपने बयान से फिर तड़का लगा दिया है. विधायक ने कहा है कि जेएनयू में रोजाना 50 हजार हड्डी के टुकड़े, 3 हजार इस्तेमाल किए हुए कंडोम और 500 इस्तेमाल किए हुए अबॉर्शन इंजेक्शन मिलते हैं.
राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ के बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने सोमवार को यह विवादित बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जेएनयू में हर रोज 10 हजार सिगरेट के बट भी मिलते हैं. ज्ञानदेव इतने पर ही चुप नहीं हुए, उन्होंने जेएनयू के छात्रों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'नेकेड डांस' करने का भी आरोप लगाया.
आहूजा ने एक मार्च को संबोधित करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर प्रचारित तथ्यों की बात कर रहे हैं. जब देशभर में दुर्गाअष्टमी मनाई जाती है तब जेएनयू के छात्र महिषासुर की जयंती मनाते हैं. बता दें कि हाल ही में एक अन्य बीजेपी एमएलए कैलाश चौधरी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को फांसी पर चढ़ाए जाने की बात कहकर विवाद खड़ा कर दिया था.