scorecardresearch
 

राजस्थान में 2 बीजेपी नेताओं के वीडियो सामने आए, वोटरों को धमकाने का मामला

बीजेपी के नेताओं की दबंहई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला भी राजस्थान का ही है. जहां एक ओर नगरपालिका के चेयरमैन ने डीएसपी के साथ गाली गलौज किया, वहीं कोटा के लाडापुरा के बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत का चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
X
Bhawani Singh Rajawat
Bhawani Singh Rajawat

बीजेपी के नेताओं की दबंगई रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला भी राजस्थान का ही है. जहां एक ओर नगरपालिका के चेयरमैन ने डीएसपी के साथ गाली गलौज किया, वहीं कोटा के लाडापुरा के बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत का चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने का वीडियो सामने आया है.

Advertisement

कोटा के बीजेपी विधायक के सीएमएचओ को धमकाने का ऑडियो सामने आने के बाद अब बीजेपी के ही नैनवां के नगरपालिका चेयरमैन के डीसीपी को गाली गलौज करने और धमकाने का ऑडियो वायरल हुआ है.

डीएसपी को धमकाने वाले नेता जी का नाम है प्रमोद जैन. सत्ता की सनक इतनी कि वर्दीधारी डीएसपी स्तर के अधिकारी को गालियां और धमकी देते वक्त कानून का खौफ नहीं दिखा. अपनी गंदी भाषा के सामने आने के बाद चेयरमैन प्रमोद जैन की सफाई भी गजब की है.

सफाई देते हुए प्रमोद जैन ने कहा, 'हम जनप्रतिनिधि हैं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा था. शौच करने जाने वाली महिलाओं पर लाठियां बरस रही थीं, तो विरोध करना हमारा फर्ज था. हो सकता है कि भावना में हम अपशब्द कह गए हों, लेकिन इसमें क्या गलत किया है.'

Advertisement

गाली देते वक्त नेता जी की भावनाएं उबाल मार रही थीं, लेकिन वर्दीधारी डीएसपी उस वक्त भी खामोश थे. अब भी संभल कर बोल रहे हैं. उन्हें पता है कि अभी जयपुर में भगवा परचम लहर रहा है. ऊपर से अपने सीनियर यानी की जिले के पुलिस कप्तान रहे पंकज चौधरी का तबादला होते देखा है. पंकज डीएसपी को गाली देने वाले पर कार्रवाई करने वाले थे.

अब बीजेपी के कोटा लाडपुरा के एक और विधायक भवानी सिंह राजावत की दबंगई भी सामने आ गई है. भवानी ने वोट मांगते वक्त वोटरों को धमकी दी. भवानी ने वोटरों को धमकाते हुए कहा था, 'बस्ती वालों कान खोल के सुन लो पेटी खुलेगी, तो मुझे पता चल जायेगा. अगर मुझे वोट नहीं डाला तो कोई माई का लाल नहीं बचा पाएगा. सभी के टीन छप्पर उखाड़ कर फेंक दूंगा.'

मामला सामने आने के साथ ही नेता जी की सफाई भी साथ ही आई. हालांकि यहां भी अकड़ कम नहीं दिखा कहा, 'सुविधाएं.. दिया है तो उसके बदले वोट क्यों नहीं मांगें.' कोटा के एक विधायक की बदजुबानी पर बीजेपी ने कार्रवाई, तो कर दी लेकिन देखना होगा कि पार्टी अपने दूसरे नेताओं पर कैसे काबू करेगी.

Advertisement
Advertisement