जयपुर के केन्द्रीय कारागृह में बुधवार को दुष्कर्म के आरोपी का उसी युवती से निकाह कर दिया गया, जिसने आरोपी पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था.
केन्द्रीय कारागृह सूत्रों ने यह जानकारी दी. बताया कि जेल प्रशासन ने राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म आरोपी मोहसिन खान और पीड़ित युवती का निकाह करवाया. निकाह जेल अधिकारी के कक्ष में हुआ.
निकाह के दौरान जेल अधिकारी और रेप का आरोपी मोहसिन खान, पीड़ित लड़की और उन दोनों के परिजन मौजूद थे. जेल प्रशासन ने काजी और दोनों परिवारों के दो-दो सदस्यों को निकाह में शामिल होने की अनुमति दी थी.
गौरतलब है कि राजस्थान हाई कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन खान के जमानत अर्जी पर पिछले दिनों सुनवाई करने के बाद जेल प्रशासन को मोहसिन खान को जेल में निकाह करने की अनुमति दी थी. जमानत आवेदन में आरोपी ने कहा कि वह पीड़िता से निकाह करने को पहले भी तैयार था और अब भी तैयार है. युवती का परिवार भी यही चाहता है.
युवती ने गत एक अक्तूबर को जयपुर के ट्रांसपोर्ट थाना पुलिस में मोहसिन के खिलाफ विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच के बाद मोहसिन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था. अदालत ने मोहसिन को गत 6 अक्तूबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. मोहसिन तभी से जेल में बंद है.