राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मण थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य बीमार पड़ गए. बीमारों को अलवर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया कि बनेसिंह जाट (25), लोकेश यादव (28) सुरेश मीणा (30) ने एक जगह से शराब खरीदी और अलग-अलग जगह सेवन किया. बीते दिन तीनों की मौत के बाद इनके परिजनों ने बिना कारण जाने उनका दाह संस्कार कर दिया.
उन्होंने बताया कि शराब पीने वाले चार अन्य लोगों को बीमार पडने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में उनकी तबीयत बिगडने का कारण जहरीली शराब माना गया है. यह आशंका है कि तीन व्यक्तियों की मृत्यु जहरीली शराब के कारण हुई है. मामले की जांच जारी है.