राजस्थान के भरतपुर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके में बुधवार रात आपसी रंजिश को लेकर हुए झगड़े के दौरान तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार रामबाबू जाट और लाखन सिंह के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान राम बाबू और उसके साथियों ने गोलियां चलाई, जिससे सत्यवीर, लाखन और लाखन की पत्नी मछला समेत पांच लोग घायल हो गये. पांचों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने सत्यवीर, लाखन और मछला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.