scorecardresearch
 

JNU में 3 हजार कंडोम का सबूत देंगे BJP विधायक ज्ञानदेव

आहूजा ने कहा- 'मैं उन नेताओं में से हूं जो अपनी बात पर कायम रहते हैं. दूसरे नेता अपने बयानों से मुकर जाते हैं, लेकिन मैं इस मामले पर एक लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और इसके लिए सि‍लसिलेवार तरीके से गवाह और सबूत पेश करूंगा.'

Advertisement
X
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा

Advertisement

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रोज 3000 कंडोम मिलने का दावा करने वाले राजस्थान से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि वे अपने दावे को साबित करने के लिए जल्द ही सबूत सामने लेकर आएंगे.

'अपने बयान से मुकरने वालों में नहीं'
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आहूजा ने कहा- 'मैं उन नेताओं में से हूं जो अपनी बात पर कायम रहते हैं. दूसरे नेता अपने बयानों से मुकर जाते हैं, लेकिन मैं इस मामले पर एक लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और इसके लिए सि‍लसिलेवार तरीके से गवाह और सबूत पेश करूंगा.'

कहा था- जेएनयू से रोज शराब की 4 हजार बोतलें और 3 हजार कंडोम मिलते हैं
आहूजा ने 22 फरवरी को अलवर में एक रैली में कहा था, 'जेएनयू में रोजाना शराब की 4000 बोतलें, सिगरेट के 10 हजार फिल्टर, बीड़ी के 4000 टुकड़े, हड्डियों के छोटे-बड़े 50 हजार टुकड़े, चिप्स के 2000 रैपर्स और 3000 इस्तेमाल किए गए कंडोम मिलते हैं.'

Advertisement

आंकड़ों पर कायम नेता जी
जब बीजेपी विधायक से पूछा गया कि वो ये आंकड़े कहां से लाए तो उन्होंने कहा कि मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब साफ कर दूंगा.

Advertisement
Advertisement