scorecardresearch
 

बिना वीजा के जैसलमेर आए 35 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार

राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने 35 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये पाक नागरिक बिना वीजा के जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि‍ के दर्शन करने आए थे.

Advertisement
X
बिना वीजा बाबा रामदेव की समाध‍ि के दर्शन करने आए थे ये पाक नागरिक
बिना वीजा बाबा रामदेव की समाध‍ि के दर्शन करने आए थे ये पाक नागरिक

Advertisement

राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने 35 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये पाक नागरिक बिना वीजा के जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि‍ के दर्शन करने आए थे.

गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी नागरिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. रामदेवरा के एसएचओ कुशल चंद्र के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. सभी पाकिस्तानी नागरिक पुलिस की निगरानी में हैं.

एसएचओ ने बताया, 'हमने इस बारे में उच्च अधिकारियों को बता दिया है और हमें जो निर्देश मिलेंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.' उन्होंने बताया कि इन पाकिस्तानी नागरिकों के पास सिर्फ मथुरा और हरिद्वार का वीजा था. इसलिए उन्हें रोका गया.

Advertisement
Advertisement