scorecardresearch
 

गोरखा रेजिमेंट के पांच जवानों की सडक दुर्घटना में मौत

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ थाना इलाके के सानू गांव के निकट आज सेना का एक ट्रक पलटने से गोरखा रेजिमेंट के पांच जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ थाना इलाके के सानू गांव के निकट आज सेना का एक ट्रक पलटने से गोरखा रेजिमेंट के पांच जवानों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गये.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामगढ की ओर आ रहा सेना का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे पांच जवानों की मौत हो गई. घायलों को सेना के हेलीकाप्टर से जोधपुर के सेना के अस्पताल लाया गया है. मारे गये पाचों जवान नेपाल के रहने वाले थे.

उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. मृतक जवानों के शव सेना के अधिकारी मौके से लेकर रवाना हो गये. जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये है.

इधर, सेना प्रवक्ता के अनुसार हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Advertisement
Advertisement