scorecardresearch
 

बैंक की गलती से महिला की पासबुक में 5 लाख की गलत एंट्री होने से मचा हड़कंप

बैंक ने कहा कि गलत एंट्री हो गई और मामला रफा दफा भी हो गया लेकिन गांव मे इस बात के पंख भी लग गए कि कहीं बैंक वालों ने गड़बड़ी तो नहीं की है.

Advertisement
X
खाते में पहुंचे 5 लाख
खाते में पहुंचे 5 लाख

Advertisement

राजस्थान के महरोली में बीपीएल कार्ड धारक के खाते में 5 लाख रुपये आ जाने का मामला आया है. महरोली की रहने वाली यशोदा देवी जब पासबुक में एंट्री करवाने गई तो पांच लाख की एंट्री मिली जिसे देकर उनके होश उड़ गए.

जब घरवालों को इसकी खबर मिली तो वह बैंक की ओर दौड़े और सूचित किया कि यह पैसा उनका नहीं है. बैंक मैनेजर ने बताया कि पूरी छानबीन की गई तो पता चला कि इसी बैंक के खाताधारक श्रीराम के खाते की एंट्री यशोदा देवी के खाते में प्रिंट कर दी गई जबकि खाते में रूपए जमा नहीं हुए है. यह त्रुटिवश यशोदा की पासबुक में श्रीराम के खाते की एंट्री हो गई.

बैंक ने कहा कि गलत एंट्री हो गई और मामला रफा दफा भी हो गया लेकिन गांव मे इस बात के पंख भी लग गए कि कहीं बैंक वालों ने गड़बड़ी तो नहीं की है. आखिर कैसे दूसरे के खाते में पांच लाख रूपए की एंट्री कर दी गई. इस बीपीएल परिवार को डर सता रहा है कि कहीं उनके साथ कोई बड़ी समस्‍या आ सकती है.

Advertisement

गांववालों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी ने वाकई इतनी सजगता ला दी है कि मेरा पैसा नहीं है तो मै स्‍वीकार नहीं करूंगा. इसे कहते हैं नोटबंदी का असली असर और ऐसे ही भ्रष्‍टाचार का खात्‍मा होगा.

Advertisement
Advertisement