scorecardresearch
 

70 साल की महिला का मुंह काला कर गधे पर घुमाया

राजस्थान में 70 साल की महिला को बेहद शर्मनाक तरीके से परेशान करने का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा जिले में रहने वाली बुजुर्ग विधवा हरिबाई गुर्जर को जमीन विवाद के चलते नंगा करने के बाद मुंह काला कर गधे पर घुमाने का आरोप उसके अपने रिश्तेदारों पर है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजस्थान में 70 साल की महिला को बेहद शर्मनाक तरीके से परेशान करने का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा जिले में रहने वाली बुजुर्ग विधवा हरिबाई गुर्जर को जमीन विवाद के चलते उसके अपने रिश्तेदारों ने परेशान किया. आरोप है कि महिला को नंगा करने के बाद उसका मुंह काला किया गया और उसे गधे पर घुमाया गया.

Advertisement

हरिबाई गुर्जर ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. भीलवाड़ा जिले के रायपुर पुलिस थाने के एसएचओ बाजू राम ने बताया कि घटना 23 नवंबर की है. बुजुर्ग महिला का उसके पांच रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. ऐसे में जमीन पर कब्जा करने के लिए महिला ने साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. बाजू राम ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि इस मामले में गवाही देने के लिए कोई सामने नहीं आया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में सबूतों को ध्यान में रखते हुए दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.

Advertisement
Advertisement