राजस्थान में 70 साल की महिला को बेहद शर्मनाक तरीके से परेशान करने का मामला सामने आया है. भीलवाड़ा जिले
में रहने वाली बुजुर्ग विधवा हरिबाई गुर्जर को जमीन विवाद के चलते उसके अपने रिश्तेदारों ने परेशान किया. आरोप है कि महिला को नंगा करने के बाद उसका मुंह काला किया गया और उसे गधे पर घुमाया गया.
हरिबाई गुर्जर ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है. भीलवाड़ा जिले के रायपुर पुलिस थाने के एसएचओ बाजू राम ने बताया कि घटना 23 नवंबर की है. बुजुर्ग महिला का उसके पांच रिश्तेदारों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. ऐसे में जमीन पर कब्जा करने के लिए महिला ने साथ इस तरह का व्यवहार किया गया. बाजू राम ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि इस मामले में गवाही देने के लिए कोई सामने नहीं आया है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में सबूतों को ध्यान में रखते हुए दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.