राजस्थान के झुंझुनूं जिले के एक निजी स्कूल की अध्यापिका की पिटाई से आंख में चोट से घायल प्रिया चौधरी (9) की शनिवार को जयपुर में मौत हो गई.
सूत्रों ने कहा कि प्रिया चौधरी आंख में चोट लगने से गंभीर रूप से बीमार थी. निजी स्कूल की अध्यापिका ने वर्ष 2010 में होम वर्क नहीं करने पर प्रिया चौधरी की पिटाई की थी, जिससे उसकी एक आंख में गंभीर चोट लगी थी.
चोट के कारण प्रिया की आंख की रोशनी भी चली गई थी. सूत्रों के अनुसार प्रिया चौधरी की मां ने अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लड़ाई लड़ी और मुख्यमंत्री से भी मिली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हस्तक्षेप के बाद प्रिया चौधरी का सरकारी खर्चे पर उपचार हुआ था. प्रिया चौधरी का जयपुर के एक निजी कैंसर अस्पताल में उपचार चल रहा था.