राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पाली के उप जिला कलक्टर खान मोहम्मद खान की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू ने पाली उप जिला कलक्टर के सडक हादसे में मृत्यु होने पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
गहलोत ने नागौर के जिला कलक्टर को खान के अंतिम संस्कार करने से पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पुष्प चक्र अर्पित करने के निर्देश दिये हैं.