शिक्षा की रोशनी से ही अल्पसंख्यकों का विकास संभव है. यह कहना है राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष माहिर आजाद का.
आजाद सोमवार को जोधपुर में प्रधानमंत्री के पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्वयन समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद अल्पसंख्यकों तक पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों को 15 सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्विती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
आजाद ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में स्कूलों से जोड़ें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मदरसों के लिये 1000 पैरा टीचर्स एवं 1000 कम्प्यूटर टीचर्स भर्ती कर रही है.