दारिया फर्जी मुठभेड़ प्रकरण में आरोपी भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय की ओर से दारिया फर्जी मुठभेड प्रकरण में आये निर्णय को स्वीकार किया.
उन्होंने कहा है, 'मुझे न्यायपालिका में पूरा विश्वास है.' राठौड ने जारी बयान में कहा कि मैं फैसले का सम्मान करता हूं. मैं सर्वोच्च न्यायालय में अपील करुंगा इसलिये मैंने राजस्थान उच्च न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश कर चार सप्ताह का समय मांगा है.