राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की वृद्धि की है. वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता 65 प्रतिशत देय है, जिसे बढ़ाकर एक जुलाई 2012 से केन्द्रीय कर्मचारियों के समान 72 प्रतिशत किया गया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बढ़ाए गए सात प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा.
उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2012 से 30 सितम्बर 2012 तक बढे़ हुए महंगाई भत्ते की राशि सम्बन्धित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी तथा एक अक्टूबर 2012 से नकद भुगतान किया जायेगा.
सूत्रों के अनुसार राज्य के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को वर्तमान में मूल पेंशन पर 65 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत का भुगतान देय है, उसे भी एक जुलाई 2012 से बढा़कर 72 प्रतिशत कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत में उक्त वृद्धि के फलस्वरूप राज्य सरकार पर लगभग 875 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वाषिर्क वित्तीय भार होगा. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि से लगभग सात लाख कर्मचारी एवं लगभग 3 लाख पेंशनर लाभान्वित होंगे.