राजस्थान में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे चार कश्मीरी छात्रों को भीड़ ने बीफ पकाने की अफवाह पर जमकर पीटा. अफवाह थी कि कैंपस वेजिटेरियन होने के बाद भी छात्रों ने वहां बीफ पकाया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी की है. जहां अफवाह की वजह से कश्मीरी छात्रों को पीटा गया. कैंपस में करीब 800 कश्मीरी छात्र हैं.
'फॉरेंसिक लैब भेजा गया मीट'
चित्तौड़गढ़ के एसपी प्रसन्ना खामेसरा ने बताया, 'कुछ शरारती लोगों ने अफवाह फैलाई कि छात्र हॉस्टल में बीफ पका रहे थे. हालांकि शुरुआती जांच में यह बीफ नहीं लग रहा है. हमने पूरी तरह पुख्ता होने के लिए इसे फॉरेंसिक लैब भेज दिया है.'
उन्होंने कहा कि घटना के बाद कुछ लोगों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा करना शुरू किया लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंच कर मामला शांत किया.
यूनिवर्सिटी में हैं 23 राज्यों के छात्र
यूनिवर्सिटी के पीआरओ ने कहा, 'हमारे यहां 23 राज्यों के छात्र पढ़ते हैं. एक तरह से यह मिनी इंडिया है. अलग-अलग संस्कृतियों की वजह से ऐसे विवाद सामने आते हैं.'