scorecardresearch
 

राजस्थान में कोरोना टेस्टिंग के लिए अब बताना होगा आधार कार्ड नंबर

सभी लैब टेक्निशियन को आरटी-पीसीआर ऐप पर अनिवार्य रूप से संदिग्ध मरीजों का आधार नंबर देने को भी कहा गया है. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं हुआ, जैसे कि कोई छोटा बच्चा, तो उसकी जगह पर परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड नंबर देना होगा.

Advertisement
X
राजस्थान में कोरोना टेस्टिंग के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड (फोटो-पीटीआई)
राजस्थान में कोरोना टेस्टिंग के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • कोरोना टेस्टिंग के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
  • राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

राजस्थान में कोरोना टेस्टिंग के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी की प्रदेश में अगर किसी व्यक्ति को कोविड-19 वायरस की जांच करवानी है तो उसे पहले आधार कार्ड दिखाना होगा. राजस्थान सरकार ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारी करते हुए यह बात कही है.

गाइडलाइन में कहा गया है कि जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन को कोरोना की जांच के लिए आए संदिग्ध से जुड़ी सभी जानकारी आरटी-पीसीआर ऐप पर देनी होगी.

इसके साथ ही सभी लैब टेक्निशियन को आरटी-पीसीआर ऐप पर अनिवार्य रूप से संदिग्ध मरीजों का आधार नंबर देने को भी कहा गया है. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं हुआ, जैसे कि कोई छोटा बच्चा, तो उसकी जगह पर परिवार के किसी सदस्य का आधार कार्ड नंबर देना होगा.

Advertisement

राजस्थान सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के वैसे मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें घर पर ही हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और प्रोफाइलेक्सिस दवाई दी जाए. इसके साथ ही कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों को भी ये दोनों दवाई देने को कहा गया है.

दिल्ली: AAP के विरोध के बाद पीछे हटी BJP, MCD नहीं लेगी प्रोफेशनल टैक्स

नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के सभी टेस्टिंग लैब्स के लिए कोरोना की जांच करने के 24 घंटे बाद रिपोर्ट देनी अनिवार्य होगी. राजस्थान सरकार के मुताबिक फिलहाल प्रदेश में एक दिन में 40,000 से ज्यादा संदिग्धों की जांच की जा सकती है.

दिल्ली में कोरोना पर कंट्रोल, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- क्रेडिट कोई भी ले ले

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान में अब तक 34,178 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इनमें से 24,547 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,029 लोगों की अभी जांच चल रही है. वहीं प्रदेश में कोरोना की वजह से 602 लोगों की जान भी गई है.

Advertisement
Advertisement