scorecardresearch
 

दिवाली के गिफ्ट की आड़ में खनिज विभाग में अवैध वसूली, ACB ने मारा छापा

एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग अलवर में सघन जांच के दौरान विभाग में दिवाली पर आने वाले गिफ्ट और मिठाइयों के डब्बे को खोलकर देखा और चेक किया तो चौंक गए. लाखों का माल दिवाली गिफ्ट के पैकेट में बंद मिलें.

Advertisement
X
दिवाली गिफ्ट के नाम पर घूस लेने का मामला
दिवाली गिफ्ट के नाम पर घूस लेने का मामला

Advertisement

दिवाली गिफ्ट के नाम पर घूस लेने का एक अनोखा मामला राजस्थान में सामने आया है. राजस्थान में खान विभाग में महाघुस कांड की खबरें आम हैं. जिसकी वजह से सख्ती के बाद कई अधिकारी जेल में या फिर बेल पर हैं. लेकिन अब दिवाली पर गिफ्ट के नाम पर खनिज विभाग में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. ये खबर जैसे ही एंटी करप्शन ब्यूरो को पता लगी तो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गिफ्ट पर नजर रखनी शुरू कर दी.

खनिज विभाग के अधिकारियों के पास गिफ्ट में नकदी, सोने- चांदी और बॉक्स घरों और दफ्तरों पर पहुंच रहे थे. इसके बाद अलवर के एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग अलवर में सघन जांच के दौरान विभाग में दिवाली पर आने वाले गिफ्ट और मिठाइयों के डब्बे को खोलकर देखा और चेक किया तो चौंक गए. लाखों का माल दिवाली गिफ्ट के पैकेट में बंद मिलें. जिसमें खनिज विभाग के अधिकायों के पास चांदी-सोने के सिक्के और उनके पास मौजूद नगद रुपयों की जांच कर पड़ताल की. इस मामले को लेकर सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया.

Advertisement

एसीबी की इस कार्रवाई से कार्यालय में आने वाले सभी लोगों को बहार रोक दिया गया. एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सल्हे मोहम्मद ने बताया कि सूचना मिली थी कि खनिज विभाग के अधिकारी और कर्मचारी निर्धारकों से अवैध वसूली कर दिवाली के नाम पर गिफ्ट के साथ वसूली कर रहे हैं जिसपर एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर विभाग में जांच की. जांच के दौरान सभी अधिकारियों के पास मौजूद रुपये जब्त किए गए और उन रुपयों की जांच एसीबी द्वारा की जा रही है. इस मामले में फिलहाल तीन अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है. एंटी करप्शन के छापे का ऐसा असर दिखाई दिया कि दफ्तरों में पड़े गिफ्ट कोई नहीं उठा रहा है.

Advertisement
Advertisement