scorecardresearch
 

Jalore में ACB का बड़ा एक्शन, डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए VDO को रंगे हाथ पकड़ा

ACB Arrested Village Development Officer: राजस्थान के जालौर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने आरोपी वीडीओ से घूस के एक लाख 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि, इस दौरान एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर आरोपी वीडीओ का दलाल मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.

Advertisement
X
Jalore VDO Arrested
Jalore VDO Arrested
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जालौर में रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया VDO
  • ACB ने आरोपी VDO को पकड़ा रंगे हाथ
  • VDO से रिश्वत के डेढ़ लाख रुपये बरामद

राजस्थान के जालौर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने जालौर में सायला ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) को एक लाख 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए वीडीओ का नाम पूराराम है. एसीबी को मौके से एक दलाल के बारे में भी पता चला था लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. बता दें कि एसीबी जालौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है. 

Advertisement

VDO ने मांगे थे 2 लाख 40 हजार रुपये

एसीबी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने एसीबी जालौर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी पूराराम दलाल विक्रम सिंह राजपूत के माध्यम से 2 लाख 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा था. इसके बाद एसीबी ने आरोपी वीडीओ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और फिर आरोपी वीडीओ को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.फिलहाल, आरोपी ग्राम विकास अधिकारी से एसीबी पूछताछ कर रही है.

आरोपी VDO का दलाल मौके से फरार

वहीं, आरोपी दलाल विक्रम सिंह पुत्र लाल सिंह एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश जारी है. वह सायला का रहने वाला है. जालौर एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी पूराराम के खिलाफ शिकायतकर्ता ने एसीबी जालौर में शिकायत दर्ज करवाई थी. लंबे समय से मिल रही शिकायत पर एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के निर्देशानुसार शिकायत का सत्यापन कर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement