scorecardresearch
 

पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट पर गुस्साए असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 70 साल हो गए, प्लीज चेंज

सांसद और एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन आवैसी ने मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस भी बीजेपी जैसी ही हो जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए.

Advertisement
X
एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन आवैसी (फोटो-Twitter/asadowaisi)
एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन आवैसी (फोटो-Twitter/asadowaisi)

Advertisement

गोतस्करी के आरोप में मॉब लिंचिंग के शिकार हुए पहलू खान की मामला 2 साल बाद फिर से सुर्खियों में है. पहलू खान की मॉब लिंचिंग अप्रैल 2017 में हुई थी और अब राजस्थान पुलिस ने पहलू के खिलाफ ही चार्जशीट दायर कर दी है. ये मामला तुरंत राजनीतिक गलियारों में चर्चे की वजह बन गया है. सांसद और एआईएमआईएम चीफ असद्दुदीन आवैसी ने मृतक पहलू खान के खिलाफ चार्जशीट दायर किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और कहा है कि सत्ता में आने पर कांग्रेस भी बीजेपी जैसी ही हो जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए.

ओवैसी ने कहा, "सत्ता में कांग्रेस बीजेपी जैसी बन जाती है, राजस्थान के मुसलमानों को ये बात समझ लेनी चाहिए और उन लोगों, संस्थाओं का विरोध करना चाहिए जो कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते हैं और उन्हें अपना राजनीतिक प्लेटफॉर्म विकसित करने की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए, 70 साल बहुत होते हैं अब कृपया बदल जाइए."

Advertisement

बता दें कि हरियाणा के रहने वाले पहलू खान और उसके बेटे पर राजस्थान के अलवर पर कथित गोरक्षकों ने हमला कर दिया था. आरोप था कि पहलू खान राजस्थान सरकार की बिना इजाजत के गाय लेकर गुजर रहा था. पहलू खान पर हमले के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर आई लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थी. एक एफआईआर तो पहलू खान पर हमला करने वालों के खिलाफ दर्ज की गई थी, जबकि दूसरी एफआईआर पहलू खान और उसके बेटे के खिलाफ दर्ज हुई थी. इन्हें राजस्थान बोवाइन एनिमल (प्रोहिबिशन ऑफ स्लॉटर एंड रेगुलेशन ऑफ टेम्परेरी माइग्रेशन एक्सपोर्ट) एक्ट-1995 की धारा 5, 8 और 9 के तहत आरोपी बनाया गया है.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement