एयर अरबिया के एक विमान के गुरुवार को जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे से शारजाह के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक पक्षी उससे टकरा गया. इससे विमान की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई.
हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पक्षी उससे टकरा गया. इसके बाद पायलट ने सांगानेर यातायात नियंत्रण कक्ष से इमरजेंसी लैंडिंग की मंजूरी मांगी और स्वीकृति मिलते ही विमान ने इमरजेंसी लैंडिग की.
विमान में 165 यात्री और चालक दल के सदस्य थे. विमान के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत की गई और उसके बाद विमान गुरुवार रात को ही शारजाह के लिए रवाना हो गया.
- इनपुट भाषा