राजस्थान में कांग्रेस के घर का झगड़ा सुलझाने की कवायद तेज हो गई है. आज (बुधवार) फिर से राजस्थान के प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंच रहे हैं. अजय माकन सीधे मुख्यमंत्री निवास जाएंगे, जहां पर अशोक गहलोत के साथ कई मसलों पर बातचीत करेंगे.
कहा जा रहा है कि उपचुनाव के ठीक बाद यानी 30 अक्टूबर के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू कर सचिन पायलट की नाराजगी दूर की जाएगी. प्रभारी अजय माकन पिछले एक सप्ताह में दूसरी बार जयपुर आ रहे हैं.
राजस्थान के दो मंत्रियों को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब के प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है. इसके अलावा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
पहले से ही गहलोत मंत्रिमंडल में 9 मंत्री पद खाली हैं. कहा जा रहा है कि चार मंत्री सचिन पायलट के खेमे के बनाए जा सकते हैं. हालांकि राजस्थान के उपचुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अकेले ही अब तक प्रचार किया है. पायलट उनके साथ अब तक प्रचार में नहीं दिखे हैं.