scorecardresearch
 

राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी, आकाश गैंग के आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार

राजस्थान की अलवर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने आकाश गैंग के मुख्य सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बीते दिन (शुक्रवार) को हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान के अलवर से आकाश गैंग के आठ अरेस्ट
  • अलवर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

राजस्थान की अलवर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने आकाश गैंग के मुख्य सरगना समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी बीते दिन (शुक्रवार) को हुई है. अलवर के तिजारा क्षेत्र की पुलिस ने दिल्ली के आकाश गैंग के मुख्य सरगना समेत सात अन्य बदमाशों को हथियार समेत गिरफ्तार किया. पुलिस को बदमाशों के पास से तीन हथियार और 22 कारतूस बरामद हुए हैं.

Advertisement

ये 8 बदमाश फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ियों में जा रहे थे, जब अलवर के तिजारा क्षेत्र में टोल प्लाजा के पर पहले से ही दबिश दे रही पुलिस ने इन बदमाशों को धर पकड़ा और इनके पास से हथियार और कारतूस बरामद कर लिए. पुलिस ने फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ियां भी अपने कब्जे में ले ली है. दिल्ली में आकाश गैंग और जितेंद्र गोगी गैंग के बीच पिछले कुछ समय से रंजिश चल रही थी.

तिजारा थानाधिकारी जितेंद्र नरवरिया ने कहा, "मुखबिर से सूचना मिली थी कि किशनगढ़ बास की तरफ से बदमाश गाड़ियों में सवार होकर आ रहे हैं. इसके बाद तिजारा पुलिस की ओर से अलवर भिवाड़ी मार्ग पर तिजारा टोल पर पुलिस के द्वारा नाकाबंदी की गई. इस दौरान आकाश जामडोली निवासी गुड़गांव सेक्टर 18 और उसके 7 अन्य साथियों को दो गाड़ियों में बैठे हुए मिलने पर हिरासत में लिया गया. गाड़ियों की जांच की गई तो उसमें अवैध हथियार मिले. पुलिस ने आरोपियों के बारे में जानकारी ली तो आकाश बैंक के सरगना आकाश और उसके सात अन्य साथी मौजूद थे.''

Advertisement

बता दें कि आकाश गैंग के बदमाशों के खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में अलग-अलग कई थानों में हत्या, रंगदारी लूट और हथियार रखने को लेकर कई धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज हैं. साल 2015 में आकाश गैंग ने कथित तौर पर दिल्ली की जितेंद्र गोगी गैंग के बदमाश को मार दिया था, जिसके बाद जितेंद्र गोगी गैंग ने आकाश की मासी के बेटे को जान से मार दिया था. उसके बाद से दोनों गैंगों के सिर पर खून सवार हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement