राजस्थान में एक नाबालिग के साथ उसके पड़ोसी ने पहले रेप किया फिर उसे कुएं में धकेलकर जान से मारने की कोशिश की. पीड़िता तकरीबन 15 घंटे तक कुएं में लगे मोटर को पकड़े रही, तब जाकर अगली सुबह आसपास के लोगों ने उसे बचाया.
मामला भीलवाड़ा शहर का है. नाबालिग खेत में काम करने गई थी, जिस वक्त उसके पड़ोसी ने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी उसे कुएं के पास ले गया और हत्या के इरादे से उसे उसमें धकेल दिया.
रात बीत गई. जब सुबह लड़की ने आवाज लगाई, तब उसे बचाया जा सका. आरोपी फरार है. पुलिस ने उसके खिलाफ रेप और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने बताया कि वह पूरी रात पानी में रही फिर जाकर लोगों ने उसे बचाया. वह पूरी रात मदद के लिए चिल्लाती रही पर भारी बारिश के कारण उसकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंच पाई. डूबने से बचने के लिए उसने पूरी रात कुएं के अंदर लगे मोटर को पकड़े रखा.