scorecardresearch
 

अलवर मौत मामले में सीपीएम ने की मुआवजे की मांग

सीपीएम के पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषनी अली ने मांग कीहै कि गाय ले जाते समय हिन्दूवादी संगठनों के सदस्यों के हमले के बाद मरे पहलू खान के परिवार को मुआवजा और उनके पुनर्वास की जिम्मेदारी राज्य सरकार लें.

Advertisement
X
पुलिस स्टेशन में नेता
पुलिस स्टेशन में नेता

Advertisement

अलवर में गोरक्षा के नाम पर पशु खरीदकर ले जा रहे पहलू खान की पिटाई से मौत के मामले में जांच के लिए दिल्ली से आए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के एक दल ने बहरोड और अलवर का दौरा किया. सीपीएम के पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषनी अली ने मांग की है कि गाय ले जाते समय हिन्दूवादी संगठनों के सदस्यों के हमले के बाद मरे पहलू खान के परिवार को मुआवजा और उनके पुनर्वास की जिम्मेदारी राज्य सरकार लें.

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल त्रिपुरा के सांसद शंकर प्रसाद दत्ता, पश्चिम बंगाल के सांसद बदरू ईजा खा, पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बहरोड़ दौरा करने के बाद जिला कलेक्टर मुक्ता नंद अग्रवाल और एसपी राहुल प्रकाश से मिले और पूरे मामले के तथ्यात्मक रिपोर्ट रखने के साथ-साथ अपनी मांगे भी रखीं.

Advertisement

कुछ लोगों की हिन्दू चौकी लगाने की बात का जिक्र करते हुए माकपा की पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषनी अली ने जिला कलेक्टर से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई करनी चाहिए. सीपीएम के दल ने जिला कलेक्टर से पूछा की राष्ट्रिय राज मार्ग पर कोई दिन दहाड़े तस्करी से गाय ले जा सकता है क्या? वो वैध कागज लेकर जा रहे थे. ऐसे में उन्हें तस्कर नहीं कहा जा सकता है.

माकपा प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर से गो-तस्करी के नाम पर जेल भेजे गए लोगों को और परेशान न करने की भी मांग की. इनका कहना था कि गो-तस्करी के आरोप में पकड़े गए लोगों के पास खरीद की जयपुर नगर निगम की पर्ची भी थी. यदि अन्य राज्य में गाय ले जाने पर कलेक्टर की अनुमति पत्र जरूरी था तो उन्हें बेचते समय बताना चाहिए था.

उधर पुलिस ने बताया कि वीडियो फूटेज के आधार पर मारपीट में शामिल दो और लोगों नीरज और दयानंद को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मारपीट में शामिल सभी सदस्यों की पहचान कर कारवाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement