scorecardresearch
 

अलवर के BJP विधायक बोले- रकबर की मौत पिटाई से नहीं हुई, उसने जहर खाकर दी जान

अलवर में गोतस्करी के आरोप में मारे गए रकबर खान को लेकर बयानबाजियों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब अलवर से बीजेपी विधायक ने कहा है कि रकबर की मौत पीटने से नहीं बल्की जहर खाने से हुई है.

Advertisement
X
बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल, फाइल फोटो
बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल, फाइल फोटो

Advertisement

राजस्थान के अलवर में गोतस्करी के आरोप में पीट-पीट कर मारे गए रकबर खान की मौत के मामले को एक नया मोड़ देते हुए अलवर शहर के बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल ने अब एक नया मोड़ देकर दोषियों को तुरंत रिहा करने की मांग की है. विधायक सिंघल का कहना है कि रकबर को किसी ने नही मारा वल्की वह खुद ही जहर खाकर मर गया था.

विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि रकबर गो तस्कर था और जब वो पकड़ा गया तो उसे अपनी पोल खुलने का डर लगा. जिसकी वजह से उसने जहर खा लिया. बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि रकबर की पुलिस पिटाई के भी कोई सुबूत नही है इसलिए पुलिस पर भी पीटने और लापरवाही का कोई आरोप नही बनता है. रकबर पूरी तरह से होशो-हवास में थाने लाया गया था जहां उसकी तबियत बिगड़ी है. पुलिस को किसी भी तरह की जांच और कार्रवाई से पहले विसरा रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए.  

Advertisement

विधायक सिंघल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जो भी इस तरह के अपराध में शामिल रहते है उनके नेटवर्क के भंडाफोड़ नही हो जाये इसलिए वे अपने आप को समाप्त कर लेते है. पूरी तरह से ऐसा प्रतीत होता है कि  रकबर ने जहर खाया है क्योंकि उसके मुंह से झाग निकल रहे थे. विधायक ने कहा कि विसरा रिपोर्ट के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. वहीं राजस्थान सरकार द्वारा इस मामले में की गई कार्रवाई की मुखालफत करते हुए सिंघल ने कहा कि जांच होने से पहले जल्दबाजी में पुलिस वालों को दंडित किया गया और तीन गो सेवकों को जेल में डाल दिया गया.

विधायक महोदय ने कहा कि जिन गोभक्तों को गिफ्तार किया गया है उनके परिवार से मिलकर उनको हर संभव सहायता की जाएगी. पुलिस की पैरवी करते हुए विधायक सिंघल ने कहा कि पुलिस कभी भी सार्वजनिक रूप से पिटाई नहीं करती. इसलिए पुलिसवालों पर कोई कार्रवाई नही की जाए. ये लोग (पुलिसवाले) अपनी जान जोखिम में डालकर गोतस्करों का मुकाबला करते हैं.

इससे पहले अलवर के रामगढ़ के विधायक ज्ञानदेव आहूजा और बहरोड़ से विधायक और श्रम मंत्री जसवंत यादव ने रकबर की मौत पर मुस्लिम समाज को घेरते हुए गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा करने की मांग कर चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 21 जुलाई की रात अलवर के ललावंडी गांव में गोतस्करी के शक में भीड ने कोलगांव हरियाणा निवासी रकबर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस रकबर और दोनों गायों को रामगढ थाने ले आई. रात करीब साढ़े तीन बजे दोनों गायों को थाने से सात किलोमीटर दूर सुधासागर गोशाला में छुड़वाया गया. जबकि घायल रकबर की मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement