अंबुजा सीमेन्ट लिमिटेड का राजस्थान के नागौर जिले के मूंडवा में प्रस्तावित सीमेन्ट संयंत्र में वर्ष 2016 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा.
अंबुजा सीमेन्ट लिमिटेड के संयुक्त अध्यक्ष (परियोजना) राजेश सिंह ने बताया कि अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित प्रस्तावित संयंत्र के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा होने के बाद कार्य में तेजी आएगी. प्रस्तावित संयंत्र में करीब सात सौ से आठ सौ लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने में प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यह उनकी कुशलता पर निर्भर करेगा.
सिंह के अनुसार प्रस्तावित संयंत्र में रोजाना नौ सौ टन टिंकर ग्लाइडिंग (पत्थर पिसाई) होगी. अंबुजा सीमेन्ट कारखाना के उत्पादन का अधिकांश हिस्सा स्थानीय मांग को पूरी करता है, जबकि कुल उत्पादित सीमेन्ट का मात्र दस फीसद निर्यात होता है.