scorecardresearch
 

अमित शाह का गहलोत पर बड़ा हमला, राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर नहीं, 'लो और ऑर्डर करो' सरकार

शाह ने कहा, सात साल बाद मैं आज कह सकता हूं कि हर गांव में बिजली, हर घर में बिजली पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया. गरीबी हटाने का काम 2014 के बाद पूर्ण बहुमत की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. कांग्रेस के नेता सुन लें, 'आपने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था.'

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जैसलमेर में अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला
  • गहलोत का बताया भष्टाचारी सरकार, कहा- कांग्रेस ने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था

राजस्थान के जैसलमेर में गृह मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह ने गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, मैं राजस्थान की जनता से आहृवान करने आया हूं कि यहां की निकम्मी और भ्रष्टाचारी अशोक गहलोत सरकार को मूल समेत उखाड़कर फेंक देना है और भाजपा की कमल निशान वाली सरकार बनानी है.

Advertisement

उन्होंने गहोलत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'पूरे राजस्थान में लॉ एंड ऑर्डर की व्याख्या ही बदल गई है. लॉ एंड ऑर्डर का मतलब होता है- 'कानून और व्यवस्था' गहलोत सरकार के लॉ एंड ऑर्डर का मतलब है- 'लो और ऑर्डर करो'. राजस्थान की गहलोत सरकार पूरी भ्रष्ट सरकार है.'

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'इंदिरा जी ने 70 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था, जब 2014 में मोदी जी आए तब भी गरीबों के पास घर नहीं था, बिजली नहीं थी, करोड़ों माताओं-बहनों के पास गैस कनेक्शन नहीं था, गरीबों के पास शौचालय की व्यवस्था नहीं थी.'

शाह ने कहा, सात साल बाद मैं आज कह सकता हूं कि हर गांव में बिजली, हर घर में बिजली पहुंचाने का काम मोदी सरकार ने किया. गरीबी हटाने का काम 2014 के बाद पूर्ण बहुमत की नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है. कांग्रेस के नेता सुन लें, 'आपने गरीबी हटाने की जगह, गरीब हटाओ का काम किया था.' 

Advertisement

गृह मंत्री ने राजस्थान सरकार का आंकड़ा पेश करते हुए कहा, राजस्थान में लूट के मामलों में 40% की वृद्धि हुई है, अपहरण के मामलों में 25% की वृद्धि हुई है, बलात्कार के मामलों में 21% की वृद्धि हुई है, बच्चियों के बलात्कार के मामलों में 42% की वृद्धि हुई है, ढेर सारे पुजारियों की हत्या हुई, मंदिरों में चोरियां हुई है.

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा,  मोदी जी ने पूरे देश में पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया, देश में भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी वैट घटाने का काम किया लेकिन राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाया है.

उन्होंने कार्यक्रम के अंत में कहा,  आप सभी का उत्साह, उमंग और जोश देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि वर्ष 2023 में दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement