तीन दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. वह पाली, जोधपुर, भीलवाड़ा, नागौर और उदयपुर जिलों में अनेक कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे. वसुंधरा राजे अपनी गौरव यात्रा लेकर कोटा संभाग में यात्रा कर रही हैं जबकि इस बार अमित शाह जोधपुर और उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे. वहीं कांग्रेस ने तंज कसा है कि बीजेपी संभावित हार देखकर डर गई है.
अमित शाह ने इसी 11 सितंबर को जयपुर में चार कार्यक्रमों में भाग लिया था. वह ऐसे समय में राजस्थान यात्रा कर रहे हैं जब आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां जोर पकड़ रही हैं. राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
अमित शाह 16 सितंबर को पाली में शक्ति केंद्र सम्मेलन और संभाग स्तरीय अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसी दिन उनका जोधपुर में कार्यक्रम होगा. वहीं, 17 सितंबर को वह भीलवाड़ा में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार 18 सितंबर को शाह नागौर और उदयपुर में शक्ति केंद्र सम्मेलनों को संबोधित करेंगे.
बता दें कि रविवार सुबह अमित शाह 11 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से हेलिकॉप्टर से पाली जाएंगे. दिन में दो बजे तक पाली और आसपास के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरेंगे. फिर 4 बजे जोधपुर पहुंचकर सबसे पहले शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसमें वह नगर निगम, नगर पालिका और बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.
इसके बाद प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन होगा और शाह बीजेपी के दूसरे संगठनों को भी संबोधित करेंगे. जोधपुर के बाद अमित शाह उदयपुर जाएंगे, जहां एक स्कूल में कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया है. यहां वह मेवाड़ संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. शाह 17 सितंबर को चार्टर्ड प्लेन से उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद दोपहर 2 बजे हेलिकॉप्टर से भीलवाड़ा पहुंचेंगे. जहां पर पुलिस लाइन मैदान में उनका संबोधन होगा. वह भी अग्रवाल उत्सव भवन के सामने बूथ एवं शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
शाह उदयपुर में शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं और अनुसूचित जाति, जनजाति के पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. शाह के सभी संभाग के दौरों में सुनिश्चित किया जा रहा है कि बीजेपी से जुड़े सभी संगठन को वह संबोधित करें.
गौरतलब है कि 11 सितंबर को जयपुर दौरे पर आए शाह ने कहा था कि कुछ कार्यकर्ता आकर जीत के प्रति संशय व्यक्त कर रहे हैं. उन्हें मैं बताने आया हूं कि हम जीत रहे हैं.
उधर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने शाह के लगातार दौरे पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी की हार सामने दिख रही है. इसीलिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यझ खुद मैदान में कूद गए हैं, लेकिन जनता मन बना चुकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष घूमे या मुख्यमंत्री घूमे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.