scorecardresearch
 

गुस्साए ऊंट ने ली मालिक की जान, रात भर शव पर बैठा रहा

ऊंट पूरी रात मालिक की लाश पर बैठा रहा. गुरुवार की सुबह मारे गए शख्स के घरवाले उसे तलाशने निकले तो ये नजारा देखकर सन्न रह गए. शव को ऊंट के चंगुल से छुड़ाने के लिए गांववालों ने ऊंट को गोली मार दी.

Advertisement
X
गुस्साए ऊंट ने ली मालिक की जान
गुस्साए ऊंट ने ली मालिक की जान

Advertisement

आमतौर पर शांत रहने वाला मरुस्थल का जहाज अगर मिजाज बिगाड़ बैठे तो जानलेवा भी हो सकता है. राजस्थान के जैसलमेर में ऐसा ही वाकया पेश आया. यहां से बीस किलोमीटर दूर बासनपीर-दक्षिण गांव में एक ऊंट ने अपने मालिक को कुचलकर मार डाला.

लाश पर गुजारी रात
इतने से भी ऊंट का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वो पूरी रात मालिक की लाश पर बैठा रहा. गुरुवार की सुबह मारे गए शख्स के घरवाले उसे तलाशने निकले तो ये नजारा देखकर सन्न रह गए. शव को ऊंट के चंगुल से छुड़ाने के लिए गांववालों ने ऊंट को गोली मार दी.

ऐसे किया हमला
इससे पहले ये ऊंट मृतक अशोक के पिता पर भी हमला कर चुका था. उसके परिवार ने कई बार ऊंट को बेचने की कोशिश की. लेकिन अशोक इसके लिए राजी नहीं था. गाव के सरपंच सालेह मोहम्मद ने बताया कि अशोक कुमार बुधवार की शाम ऊंट को लेकर खेत से लौट रहा था. थोड़ी ही दूर पर ऊंट हिंसक हो गया. पगलाए ऊंट ने पहले अशोक के पुत्र लक्ष्मण को नीचे गिराया और उसे कुचलने लगा. अशोक ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो वो ऊंट के गुस्से की चपेट में आ गया.

Advertisement

इलाके में गम का माहौल
घटना के बाद इलाके में गम का हौल है. ग्रामीणों के मुताबिक ये ऊंट पिछले कुछ दिनों से हीटिंग पीरियड पर था. मालिक ने इस वजह से उसका मुंह भी बांध रखा था. उससे काम लेने के लिए मारपीट का सहारा लेना पड़ रहा था. पिछले साल 22 मई को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना इलाके में एक पालतू ऊंट ने अपने मालिक को चबा-चबाकर मार डाला था.

Advertisement
Advertisement