बीएसएफ के एक जवान के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने देशभर में हड़कंप मचा दिया है. जवान ने सवाल खड़ा किया है कि जवानों की सुविधा पर करोड़ खर्च होने के बाद खाने में उन्हें किया मिलता है.
इसके बाद अब जोधपुर संभाग के बाड़मेर के छोटे से गांव जागसा के रहने वाले और बीएसएफ जवान यादव के साथी खंगटा राम चौधरी ने उन्हें मिलने वाली खाद्य सामग्री और सुविधाओं पर खुलासा किया है. जिसे सुनकर आप भी एक बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि इस जवान ने अपनी सेवा में कितनी तकलीफें देखी होंगी.
हालांकि 30 दिसंबर को इस जवान ने वीआरएस ले लिया है. जवान खंगटा राम का कहना है कि जवानों की हालत सीमा पर बेहद खराब हैं. ऐसा खाना खाने के लिए दिया जाता है जिसे समान्य आदमी नहीं खा सकता. वहां पर जीने की मजबूरी में जवान ऐसा खराब खाना खा रहे हैं.
जोधपुर संभाग के बाड़मेर के छोटे से गांव जागसा के एक जवान खंगटा राम चौधरी ने 'आज तक' से अपनी आपबीती बताई. उसने यह बात भी साझा की कि यादव उसके साथ के हैं. यादव ने जो वीडियो वायरल किया है वह 75 प्रतिशत सही है. जहां हम ड्यूटी करते हैं, वहां सर्दी के समय खाना ऐसा ही मिलता है. उन्होंने बताया कि सरकार तो रक्षा का बजट अच्छा ही बनाती है. लेकिन वह जवानों तक पहुंचते-पहुंचते इस दाल और रोटी जैसा ही हो जाता है. फौजी के पिता एसके चौधरी का कहना है कि पहले हमें खुशी थी कि गांव का बेटा फौज में गया है. लेकिन वहां की परेशानियों को देखकर लगता है कि अच्छा है कि यहां आ गया है. अब साथ में खेती का काम करेगा.