जयपुर अशोक नगर थाना पुलिस ने राजनैतिक चिंतक आशीष नंदी और जयपुर साहित्य उत्सव के संयोजक संजोय राय को अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के बारे में की गई विवादित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज मामले में पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया है.
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नंदी और संजोय राय को इस बारे में नोटिस भेजे जा चुके हैं.
गौरतलब है कि चिंतक आशीष नंदी अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन ही जयपुर छोड कर जा चुके हैं जबकि संजोय राय को पुलिस ने मामले की जांच पूरी नहीं होने तक जयपुर नहीं छोडने के निर्देश दे रखे हैं.
अनुसूचित जाति जनजाति के एक पदाधिकारी ने आशीष नंदी और जयपुर साहित्य उत्सव के संयोजक संजोय राय के खिलाफ अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था.