scorecardresearch
 

तकनीकी खराबी से खाली मैदान में उतारना पड़ा सेना का हेलीकॉप्टर

जोधपुर से उड़ान भर पोकरण फायरिंग रेंज की तरफ जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में बालेसर में कोर्ट परिसर के पीछे खाली मैदान में उतारना पड़ा.

Advertisement
X
मैदान में उतरा हेलीकॉप्‍टर
मैदान में उतरा हेलीकॉप्‍टर

Advertisement

जोधपुर से उड़ान भर पोकरण फायरिंग रेंज की तरफ जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में बालेसर में कोर्ट परिसर के पीछे खाली मैदान में उतारना पड़ा. इस हेलीकॉप्टर के साथ ही एक अन्य हेलीकॉप्टर भी इसकी मदद करने नीचे उतर गया.

एक साथ दो हेलीकॉप्टर नीचे उतरने से कस्बे के लोग बड़ी संख्या में इन्हें देखने उमड़ पड़े. हेलीकॉप्टर के निकट जाकर सेल्फी लेने उमड़ी बेकाबू भीड़ को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

दरअसल यह पूरी घटना जोधपुर के पास बालेसर की है जहां एक साथ दो-दो हेलीकॉप्टर देख कर ग्रामीण अचंभि‍त हो गए, वहीं लोग डर भी रहे थे. जोधपुर से मंगलवार को आर्मी एविएशन कोर के पांच चेतक हेलीकॉप्टर कुछ जवानों को लेकर पोकरण फायरिंग रेंज की तरफ रवाना हुए. बीच रास्ते बालेसर कस्बे के निकट पहुंचने के समय एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई.

Advertisement

इस कारण इसके पायलट ने कोर्ट परिसर के पीछे खुला मैदान देखते ही इसे आपात परिस्थिति में सुरक्षित नीचे उतार दिया. इस हेलीकॉप्टर के साथ उड़ान भर रहा एक अन्य हेलीकॉप्टर भी इसके पीछे वहीं पर उतर गया. दूसरा हेलीकॉप्टर पहले की मदद करने के लिए नीचे उतारा गया.

इनके पायलट ने जोधपुर स्थित कंट्रोल रूम को तकनीकी खराबी की जानकारी दी. जोधपुर से तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम बालेसर के लिए रवाना हो चुकी है. हेलीकॉप्टर नीचे उतरते ही इसमें सवार जवान नीचे उतर आए.

Advertisement
Advertisement