राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की पिटाई की गई है. कार्यकर्ता के पिता का आरोप है कि अनुच्छेद 370 में हुए बदलाव पर बुधवार को उनका बेटा जश्न मना रहा था. तभी 4-5 लोग भड़क गए और उसकी पिटाई कर दी. आरएसएस कार्यकर्ता को झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
रामगंज मंडी (कोटा) के सब इंस्पेक्टर शिव दयाल ने बताया, एक आरएसएस कार्यकर्ता के साथ 4-5 लोगों ने मारपीट की है. इसमें वह घायल हो गया है और अभी अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित के पिता ने बताया कि वह जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद जश्न मना रहा था, इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई.
Shiv Dayal, Sub-Inspector, Ramganj Mandi (Kota): An RSS worker was allegedly thrashed by 4-5 ppl in Ramganj Mandi, he is at a hospital in Jhalawar. His father says in complaint that he was attacked after he took part in a celebration over #Article370Revoked. (07.08.19) #Rajasthan pic.twitter.com/BhLqvKEACF
— ANI (@ANI) August 8, 2019
अनुच्छेद 370 पर जेडीयू ने किया केंद्र सरकार का समर्थन-
जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए घोषणा की कि वह जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के केंद्र के कदम का समर्थन करते हैं. अनुच्छेद 370 के रद्द किए जाने का विरोध करने के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि जब कोई कानून प्रभावी हो जाता है तो यह देश का कानून हो जाता है और सभी को इसको स्वीकार करना चाहिए.
जेडीयू के राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा, 'हम अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने पर सरकार के साथ हैं.' सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और यह बना रहेगा.