scorecardresearch
 

आसाराम को नहीं मिली जमानत तो चले गए 'डिप्रेशन' में!

यौन उत्पीड़न के आरोपों में जेल की हवा खा रहे आसाराम गहरे डिप्रेशन में चले गए हैं. आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. इंडिया टुडे को विश्वस्त सूत्र के हवाले से ये खबर मिली है.

Advertisement
X
आसाराम
आसाराम

यौन उत्पीड़न के आरोपों में जेल की हवा खा रहे आसाराम गहरे डिप्रेशन में चले गए हैं. आसाराम जोधपुर सेंट्रल जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. इंडिया टुडे को विश्वस्त सूत्र के हवाले से ये खबर मिली है.

Advertisement

सूत्र के मुताबिक बुधवार को जब जोधपुर की एक कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर दी, तो इससे बापू को बड़ा झटका लगा है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 'वो पहले से ही डिप्रेशन में थे. दो दिनों से आसाराम ने किसी से भी ज्यादा बात नहीं की है. दो दिन से वो बस अपने तक ही सीमित हो गए हैं.'

जेल अथॉरिटी को निर्देश दिया गया है कि आसाराम को अकेले नहीं छोड़ा जाए और उनके साथ कुछ लोग रहें जो उनसे बात करते रहें. मीडियकर्मियों पर हमले के मामले में उनके जो दो भक्त जेल में हैं, उन्हें भी आसाराम का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

जेल के एक अधिकारी ने कहा, 'दो मेडिकल बोर्डों और डॉक्टरों ने आसाराम की जांच के बाद कहा है कि वो शारीरिक रूप से फिट हैं, लेकिन हम कोई भी चांस नहीं लेना चाहते हैं. एक अन्य बोर्ड ऑफ डॉक्टर्स से हम उनकी मेडिकल जांच कराएंगे.'

Advertisement

आसाराम की अपना ही 'गंगा जल' पीने की मांग को भी जेल अथॉरिटी ने मान लिया है. आसाराम को सादा खाना ही पसंद है, उन्हें दलिया और खिचड़ी खाने में दिया जा रहा है. जेल में बुजुर्ग लोगों को यही खाना दिया जाता है. आसाराम को दो बैरक वाली जेल में रखा गया है, जहां वेस्टर्न टॉयलेट है. आसाराम बाकी कैदियों की तरह जमीन पर ही सो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement