गुजरात पुलिस को यौन उत्पीड़न के केस में फंसे आसाराम की कस्टडी मिल गई है. गुजरात पुलिस अब आसाराम को अहमदाबाद ले जाएगी.
जोधपुर सेशन कोर्ट ने आसाराम के ट्रांसफर का आदेश दिया है. दरअसल, सूरत में दो लड़कियों ने आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर यौन शोषण का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद गुजरात पुलिस आसाराम को प्रोडक्शन वारंट पर गुजरात ले जाने के लिए गुरुवार को जोधपुर आई थी. अब आसाराम को गुजरात ले जाने के लिए जोधपुर कोर्ट से इजाजत मिल गई है.
पढ़ें: इस आश्रम में मिलती है मर्दानगी की दवा!
25 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
इससे पहले, नाबालिग के यौन उत्पीड़न केस में आसाराम जेल से बाहर आने का फिर सपना ही देखते रह गए. जोधपुर की अदालत ने उन्हें फिर राहत नहीं दी. आसाराम की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी गई. आसाराम को 25 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा. आसाराम के साथ उनके सेवादारों की भी मुसीबत कम नहीं हुई. शिल्पी, शिवा, शरत समेत सभी 5 आरोपी 25 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगे.
पढ़ें: आसाराम की 'विषकन्या' भारती की कहानी
'नारायण' की खोज नहीं हुई पूरी...
रेप के आरोप में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साईं अब तक पुलिस को गच्चा दे रहे हैं. नारायण साईं की तलाश में अहमदाबाद पुलिस आसाराम के साबरमती आश्रम पहुंची, लेकिन नारायण वहां नहीं मिले. पुलिस नारायण साईं को नोटिस भेजकर हाजिर होने का हुक्म दे चुकी है. इसके साथ ही पुलिस यह भी साफ कर चुकी है कि अगर नारायण हाजिर नहीं हुए, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इस बीच आसाराम की प्रवक्ता ने कहा कि नारायण साईं देश में ही हैं.