मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज तीन साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि BJP के नेता आपस में मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे हैं जबकि 2023 में मैं फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने की तैयारी कर रहा हूं. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में अब कोई गुटबाजी नहीं है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के हस्तक्षेप के बाद सबकुछ ठीक हो गया है. मेरी और सचिन पायलट की मुलाकात को सकारात्मक नजरिए से देखा जाना चाहिए.
मोहनलाल सुखाड़िया के बाद अशोक गहलोत सबसे लंबे समय 13 साल तक मुख्यमंत्री रहने वाले राजस्थान के दूसरे नेता बन गए हैं. गहलोत सरकार ने जवाहर कला केन्द्र में तीन साल के कार्यकाल की प्रदर्शनी भी लगायी है जो तीन दिनों तक चलेगी. इसमें सभी विभाग जनता के सामने अपने कामकाज का लेखा जोखा रखेंगे और आगे क्या करना है, यह भी जनता को बताएंगे. शाम को 3 बजे से लेकर पांच बजे तक गहलोत राजस्थान भारत के अलग-अलग इलाकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 14, हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सभी मंत्रियों और विधायकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने इलाकों में जाकर सरकार के कामकाज के बारे में जनता को बताएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके अगले दो साल की प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं और जनता की सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं हैं.
गहलोत सरकार का दावा- 70 फीसदी घोषणाएं पूरी कर दी है
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से किये गये अपने चुनावी वादों की घोषणा पत्र को नीति दस्तावेज घोषित कर दिया था. गहलोत सरकार का दावा है कि तीन साल में उन्होंने अपने 70 प्रतिशत चुनावी वादे को पूरा कर दिया है.
बेहतरीन कोरोना प्रबंधन
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए का निःशुल्क उपचार
अब तक 21 लाख किसानों का लगभग 15000 करोड़ रुपए का ऋण माफ
एक लाख बेरोजगारों को मिली सरकारी नौकरी, एक लाख भर्तियां प्रक्रियाधीन, शीघ्र ही होगी नियुक्ति
राज्य के 33 जिलों में से 30 में खुल रहे हैं मेडिकल कॉलेज
महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी गहलोत सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. इंदिरा महिला शक्ति योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए 1000 करोड़ रुपए की निधि जारी की गयी है. उड़ान योजना में समस्त किशोरियों और महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरण किया जा रहा है.
राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में यह पहली बार हुआ है जब सरकार इंग्लिश मीडियम स्कूल के जरिए अंग्रेजी शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने की कवायद में जुटी है. प्रदेश में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अब तक 87,293 बच्चों का एडमिशन हो चुका है. 5000 से ज्यादा आबादी वाले हर गांव और कस्बे में 1200 विद्यालय खोले जा रहे हैं.
सेवा ही धर्म, सेवा ही कर्म के संकल्प की थीम पर होगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीन साल के पूरे होने के मौके पर बड़े जश्न की बजाय सादगीपूर्ण सेलिब्रेशन की तैयारी कर रहे हैं. सेवा ही धर्म और सेवा ही कर्म के संकल्प की थीम के साथ कार्यक्रमों का आयोजन होगा. रविवार सुबह 11 बजे जवाहर कला केन्द्र में सरकार के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी. दोपहर 3 बजे मुख्यमंत्री आवास पर राज्य स्तरीय समारोह होगा, जहां मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को 14 हजार करोड़ की लागत के 3700 विकास कार्यों की सौगात देंगे.
मुख्यमंत्री 500 से अधिक पुलिस थानों के स्वागत कक्ष, 12 नये पुलिस थाना भवन सहित गृह विभाग के अन्य कार्यों लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, आई एम शक्ति उड़ान योजना, जागृति बैक टू वर्क योजना, 200 महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का शुभारंभ भी करेंगे. मुख्यमंत्री ने सरकार के सभी मंत्रियों को भी 21 दिसंबर को अपने प्रभार वाले जिलों के दौरे पर रहने के निर्देश दिए हैं. CM ने कहा है कि सभी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर जनता के समक्ष ना केवल 3 साल का रिपोर्ट कार्ड नहीं बल्कि आने वाले दो साल का खाका भी पेश करें.