scorecardresearch
 

अशोक गहलोत बोले- पूरे देश में सिमट रही बीजेपी, आंकड़े छिपाती है सरकार

अशोक गहलोत ने कहा कि उपचुनावों में बीजेपी को हार मिलती है. बीजेपी सिमट रही है. कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की परवाह आप नहीं कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था को आप तरजीह नहीं दे रहे हैं. घमंड में आप चल रहे हैं. लोकतंत्र के लिए यह अच्छी परंपरा नहीं है. सरकार आंकड़े छिपा रही है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फाइल फोटो (क्रेडिट-PTI)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फाइल फोटो (क्रेडिट-PTI)

Advertisement

  • सिमटती बीजेपी पर अशोक गहलोत ने आज तक से की खास बातचीत
  • कहा- मुद्दों की राजनीति नहीं कर रही बीजेपी, सरकार छिपा रही आंकड़े
  • संस्थानों ने खोई प्रतिष्ठा, संविधान की गरिमा का रखा जाए ख्याल
इंडिया टुडे की डेटा इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है. इस मामले पर जब आज तक ने उनसे सवाल किया कि बीजेपी देश में 40 परसेंट पर सिमट गई है, ऐसे में आप क्या कहेंगे. इस सवाल के जवाब में अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसा है और आने वाले वक्त में आप देखेंगे जो एक के बाद एक जो ऐसे फैसले हुए हैं उसके बाद नतीजे और अलग हो सकते हैं.

अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी उन मुद्दों को नहीं छू रही है जो वास्तविक हैं. बेरोजगारी, बेकारी, स्लो डाउन, काम धंधों पर बात नहीं हो रही है. लॉ एंड ऑर्डर ठीक न होने से देश में हिंसा का माहौल बन गया है. यह मुद्दा है, अगर इसे एड्रेस नहीं किया जाएगा और बीजेपी के लोग राष्ट्रवाद थोपना चाहेंगे, तो पूरा देश राष्ट्रवादी होता है. हम सब राष्ट्रवादी हैं. धारा 370, राम मंदिर तो जनता जानती है. राम मंदिर का मुद्दा 30 साल से चल रहा है, तो अब जनता ने अभी इनको जवाब दिया है महाराष्ट्र में और हरियाणा में. बीजेपी के लिए चुनाव के परिणाम सबक सिखाने वाले थे.

Advertisement

अशोक गहलोत ने कहा कि बाई इलेक्शन में बीजेपी को हार मिलती है. बीजेपी सिमट रही है. कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. अर्थशास्त्रियों का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था की परवाह आप नहीं कर रहे हैं. अर्थव्यवस्था को आप तरजीह नहीं दे रहे हैं. घमंड में आप चल रहे हैं. लोकतंत्र के लिए यह अच्छी परंपरा नहीं है. सरकार आंकड़े छिपा रही है.

आंकड़े छिपा रही सरकार

अशोक गहलोत ने कहा कि एनएसएसओ के आंकड़े लोकसभा चुनावों से पहले छिपाए गए. इसके बाद चेयरमैन ने इस्तीफा दे दिया. सदस्य ने इस्तीफा दे दिया. हर अखबारों के संपादकीय इस बात पर आए. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि आंकड़े छिपाए जा रहे हैं. आंकड़ों के आधार पर राज्य और केंद्र की योजनाएं बनती हैं. इन हरकतों से जनता ऊब चुकी है. इसलिए ही बीजेपी सिकुड़ती जा रही है.

अशोक गहलोत ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस की अच्छी परफॉर्मेंस होगी. भविष्य में आने वाले नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम के चुनावों में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी. हमारे कार्यकर्ताओं पर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की जिम्मेदारी है. इसलिए दिन-रात काम होना चाहिए.

Advertisement

संस्थानों ने खोई प्रतिष्ठा

अशोक गहलोत से जब पूछा गया कि महाराष्ट्र पर आप क्या कहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि महाराष्ट्र की घटना लंबे समय तक लोगों को याद रहेगी. रात के अंधेर में राष्ट्रपति शासन खत्म करने की अनुशंसा हो रही है. पीएम बिना कैबिनेट बुलाए रिकमंड कर रहे हैं राष्ट्रपति को. सुबह 5:47 पर राष्ट्रपति शासन खत्म. 8 बजे शपथ. 8:15 पर मोदी का बधाई ट्वीट. इन सबसे पता चलता है कि देश को किस दिशा में बीजेपी ले जाना चाह रही है. इन निर्णयों से प्रतिष्ठा खोई है.  

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राज्यपाल संस्था हैं. राष्ट्रपित राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष हैं. इन संस्थाओं को गिराने का अधिकार किसी को नहीं है, जो गिराएगा, उसे जनता माफ नहीं करेगी. विधानसभा सत्र की शुरुआत पर अशोक गहलोत ने कहा कि यह संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुलाया गया है क्योंकि 70 साल हो गए संविधान बने हुए.

संविधान दिवस 26 को था उस के उपलक्ष्य में सब बैठ करके मेंबर साहिबान लेखा-जोखा करेंगे कि हम 70 साल तक संविधान की किस हद तक रक्षा कर पाए हैं. कहां चूक हुई है या और क्या इसमें अच्छे फैसले हो सकते थे. मैं समझता हूं कि एक प्रकार से 70 साल का लेखा जोखा करने का एक अच्छा प्लेटफार्म रहेगा.

Advertisement

संविधान की गरिमा का रखा जाए ख्याल

अशोक गहलोत ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि पक्ष विपक्ष संविधान की गरिमा को, मर्यादा को और कैसे बढ़े उस को ध्यान में रखकर ही तमाम तरह के अपने कॉमेंट्स करेंगे और वह करने चाहिए. यह कोई प्लेटफार्म पक्ष विपक्ष को नीचा दिखाने का नहीं होना चाहिए. अगर गलतियां करी है किसी पक्ष ने आप प्वॉइंट आउट कर सकते हो, प्वॉइंट आउट तो करना पड़ेगा उसमें हर्ज भी नहीं है पर आप अगर राजनीतिक रूप से एक-दूसरे को नीचा दिखाने का काम करोगे तो असली मकसद है असेंबली बुलाने का वह मकसद पूरा नहीं होगा मेरा मानना है.

Advertisement
Advertisement