सत्ता के गलियारों में घूमने वाले जब जयपुर की गलियों में कुल्हड़ वाली चाय की चुस्कियां लेते हुए राजनीति पर बातचीत करने लगें, तो लोग तो चर्चा करेंगे ही. ऐसा ही हुआ जब मंगलवार सुबह जयपुर के चौड़ा रास्ता पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पूरी तैयारियों के साथ खुद वहां पहुंच गए. गहलोत के साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्री भी थे.
जयपुर के चौड़ा रास्ता की मशहूर साहू टी स्टॉल पर जब गहलोत के साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्री पहुंचे तो वहां गहमा-गहमी बढ़ गई. मंगलवार सुबह 8 बजे गहलोत के साथ परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, खेल मंत्री अशोक चांदना, महेश जोशी और कृष्णा पूनिया भी शामिल थे.
इन सभी लोगों ने साहू टी स्टॉल की मशहूर कुल्हड़ की चाय का जायका लिया और साथ में मठरी और बन मस्का का लुत्फ भी उठाया. इसी बीच आज तक की टीम ने उनसे मुलाकात की. साहू टी स्टॉल पर काम देख रहे अनिल साहू और उनके भाई ने आजतक को बताया कि सभी लोग 40 मिनट रुके और चाय, मठरी व बन मस्का का लुत्फ उठाया.
आजतक ने अनिल साहू से सवाल पूछा कि कुल कितने लोग गहलोत और उनकी टीम में थे. अनिल ने बताया कि मुख्यमंत्री खुद अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहुंचे थे और जिसमें 30 से 35 लोग आए थे और कई लोग बाहर भी खड़े थे. दूसरा सवाल था कि उन लोगों का चर्चा का विषय क्या था?
अनिल ने कहा, 'कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और अक्सर गहलोत पहले भी साहू टी स्टॉल पर आते रहे हैं और वो ही नहीं, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी कई बार साहू टी स्टॉल पर आ चुकी हैं और वहां आना कई राजनेता अपने लिए शुभ मानते हैं. सवाल फिर उठा कि जो लोग आए थे, क्या उन सब ने चाय, बन मस्का और मटरी खाई? तो जवाब मिला, हां सब ने इनका आनंद लिया था.
अगला सवाल था कि खाने-पीने के बाद खर्चा किसने उठाया तो जवाब मिला कि गहलोत सरकार में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने 500 रुपये दिए थे. आपको बता दें कि इस दुकान पर एक कुल्लड़ चाय की कीमत 20 रुपये, एक मठरी 10 रुपये, बन मस्का 30 रुपये का है. ऐसे में एक व्यक्ति का खर्चा 60 रुपये बैठता है. अगर हिसाब 50 रुपये से भी लगाया जाए तो 30 लोगों का खर्च 1500 रुपये बैठता है पर मंत्री जी तो 500 रुपये थमा कर ही चलते बने.