पंजाब की ही तरह राजस्थान में भी कांग्रेस का अंदरूनी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) के एक कार्यक्रम में जाने का प्लान सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ऐन मौके पर कैंसल कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी वहां नहीं जाएंगे.
यह कार्यक्रम जयपुर के चाकसू में होना है. बता दें कि पायलट गुट की तरफ से भीमराव अंबेडकर की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम और रैली रखी गई थी जिसमें दोनों नेता शामिल हो रहे थे, लेकिन गहलोत ने अचानक कार्यक्रम रद्द कर दिया.
पायलट के सर्मथकों की वजह से गहलोत का जाना कैंसल?
राजस्थान में दलितों पर अत्याचार के खिलाफ BJP के आक्रमक रुख को देखते हुए सचिन पायलट की तरफ से दलित सभा का आयोजन किया गया था. लेकिन 20 किलोमीटर दूर बस्सी में देर रात एक महिला की हत्या और वहां पर BJP के नेताओं का ग्रामीणों के साथ धरना देने के कार्यक्रम को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया है. यह भी कहा जा रहा है कि कार्यक्रम में पायलट समर्थकों का बड़ा जमावड़ा देखते हुए गहलोत ने यह कार्यक्रम रद्द किया है.
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा वापस ले लिया था. माना जा रहा था कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और उनके बीच आई दरार को भर लिया गया है. इसके बाद राजस्थान सीएम गहलोत पिछले हफ्ते दिल्ली पहुंचे थे. माना जा रहा था कि अब राजस्थान कांग्रेस का झगड़ा भी सुलझ जाएगा. लेकिन अभी ऐसा होता नहीं दिख रहा.
यूपी में लखीमपुर कांड के बीच दलितों पर हमले को लेकर राजस्थान सरकार भी घिर रही है. राजस्थान के हनुमानगढ में प्रेम प्रसंग में एक दलित युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. बाद में इस मामले में 5 आरोपियों को अरेस्ट किया गया था.