scorecardresearch
 

राजस्थान के 10 जिले जलसंकट की चपेट में, आज अमरिंदर से मिलेंगे गहलोत

दोनों मुख्यमंत्रियों की बैठक में फिरोजपुर फीडर की रिलाइनिंग का प्रस्ताव तैयार करने के लिए पंजाब सरकार से आग्रह किया जाएगा.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (IANS)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (IANS)

Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को जल संकट पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से चंडीगढ़ में मुलाकात करेंगे. राजस्थान के 10 जिले भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अशोक गहलोत पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बात करेंगे.

राजस्थान सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के इंदिरा गांधी नहरी तंत्र से जुड़े पश्चिमी राजस्थान के 10 जिलों की वर्षों से लंबित जल समस्याओं के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे.

बयान में कहा गया है कि दोनों मुख्यमंत्रियों की बैठक में फिरोजपुर फीडर की रिलाइनिंग के प्रस्ताव तैयार करने के लिए पंजाब सरकार से आग्रह किया जाएगा ताकि गंगनगर प्रणाली और भाखड़ा नहर प्रणाली को पूरा पानी मिल सके. इस फीडर की मरम्मत से दोनों प्रदेशों के किसानों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा. बैठक में हरिके पर स्थित हेड रेगुलेटर की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी ताकि इंदिरा गांधी नहरी तंत्र की पूरी क्षमता का उपयोग हो सके और बरसात में पाकिस्तान जाने वाले व्यर्थ पानी का उपयोग हो सके.

Advertisement

सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं की बैठक में पंजाब से आने वाले गंदे पानी की समस्या निपटाने और राजस्थान के हिस्से के बाकी 0.60 एमएएफ पानी को प्राप्त करने पर भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, जल संसाधन के शासन सचिव नवीन महाजन समेत अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में पंजाब सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.   

Advertisement
Advertisement