scorecardresearch
 

राजस्थानः सीएम गहलोत ने मुलाकात के कार्यक्रम किए रद्द, ऑफिस में मिले कोरोना केस

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले नागरिक, जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं, से अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-PTI)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री ने एहतियातन रद्द की सभी मुलाकातें
  • सीएम कार्यालय और आवास पर 10 कोरोना केस
  • मिलने वालों को सीएम ऑफिस न आने को कहा

राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय और आवास पर 10 कार्मिकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एहतियात के तौर पर आगंतुकों से मुलाकात का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. 
 
राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले आगंतुकों को मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय और निवास में सुरक्षाकर्मियों सहित विभिन्न कार्मिकों से संपर्क करना होता है. ऐसे में इन आगंतुकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने सभी मुलाकातें रद्द कर दी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और BJP सांसद जुगुल किशोर भी कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से आने वाले नागरिक, जो उनसे मुलाकात के इच्छुक हैं, से अनुरोध किया है कि फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात के कारण आगंतुकों से मुलाकात संभव नहीं हो सकेगी. लिहाजा इस उद्देश्य से यात्रा नहीं करें. सभी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना के प्रति जनता को सतर्क करने में सहयोग करें.

विश्वेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित

बता दें कि इससे पहले राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद विश्वेंद्र सिंह ने खुद को क्वारनटीन कर लिया और कहा कि पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी उनसे मिले हैं वे कृपया टेस्ट करा लें.

Advertisement

ये भी पढ़ें-राजस्थान में 7 सितंबर से खुल जाएंगे धार्मिक स्थल, रखना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,345 नए केस मिले हैं जबकि 1,006 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं 13 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. राजस्थान में अब तक 76,015 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 60, 585 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. हालांकि जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 1,005 की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 14,425 एक्टिव केस हैं.


 

Advertisement
Advertisement