scorecardresearch
 

पूर्व मंत्री ललित भाटी का कोरोना से निधन, सीएम गहलोत और पायलट ने जताया दुख

61 वर्षीय भाटी 1985 में अजमेर  से विधायक बने थे और राजस्थान के सबसे युवा मंत्री भी थे. 1998 में वह अजमेर पूर्व से विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस संगठन में कई पदों पर अपना दायित्व निभाया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मंत्री और विधायक ललित भाटी का निधन
  • कोविड संबंधी दिक्कतों की वजह से गई जान
  • अशोक गहलोत और पायलट ने जताया दुख

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री और विधायक ललित भाटी के निधन पर शोक जताया है. ललित भाटी की मृत्यु बुधवार रात को कोविड संबंधी दिक्कतों की वजह से हुई. भाटी कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें मंगलवार को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद बुधवार रात को कोविड संबंधी दिक्कतों की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. 

Advertisement

राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "अजमेर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक रहे ललित भाटी के असामयिक निधन का समाचार दुखद है. इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है. ईश्वर से प्रार्थना है उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें."

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा, "पूर्व मंत्री एवं अजमेर शहर से विधायक ललित भाटी की मृत्यु के बारे में जानकर दुख हुआ. वह गत रात को कोविड संबंधी दिक्कतों की वजह से मृत्यु को प्राप्त हुए. मैंने काफी वर्षों तक उनके साथ काम किया. शोक संतप्त परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति."

61 वर्षीय भाटी 1985 में अजमेर  से विधायक बने थे और राजस्थान के सबसे युवा मंत्री भी थे. 1998 में वह अजमेर पूर्व से विधायक चुने गए थे. उन्होंने कांग्रेस संगठन में कई पदों पर अपना दायित्व निभाया.

Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले ललित भाटी को जुझारू तथा अजमेर के राजनीतिक हलकों में दबदबा रखने वाला माना जाता था.


 

Advertisement
Advertisement