scorecardresearch
 

पुष्‍कर में विदेशी दंपति के साथ हुई मारपीट

पुष्कर में एक विदेशी महिला के साथ मारपीट हुई और उसके कपडे फाड़ दिए गए. यही नहीं, उसके गले से सोने की चेन और नकद रुपये भी शराबी युवकों ने छीन लिए.

Advertisement
X

पुष्कर में एक विदेशी महिला के साथ मारपीट हुई और उसके कपडे फाड़ दिए गए. यही नहीं, उसके गले से सोने की चेन और नकद रुपये भी शराबी युवकों ने छीन लिए.

Advertisement

यह विदेशी युवती आस्ट्रेलिया मूल की हैं. इसने भगवान पुरा के पास एक गांव के भारतीय युवक से विवाह किया है. विदेशी युवती अपने पति के साथ घर से खाना खाकर आ रही थी. इस दौरान रास्ते में शराब के नशे में धुत युवकों ने विदेशी युवती के साथ बदसलूकी की, उसके कपड़े फाड़े और फिर मार-पिटाई की. रात के समय हुई इस घटना से युवती बहुत डरी हुई है और कुछ बता नहीं पा रही है.

भगवान पुरा गांव में विदेशी दंपति के साथ हुई इस घटना की रिपोर्ट तो लिख ली गई है, लेकिन शराबी युवक पकड़ से दूर है. इस दंपति ने आरोप लगाया कि जब वे अपने साथ हुई मारपीट की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने पुष्कर थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी बताई गई घटना का विश्वास नहीं किया और रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने मीडिया को देखकर मामला दर्ज किया और फिर पीड़‍ितों का मेडिकल करवाकर जांच शुरू की.

Advertisement
Advertisement