scorecardresearch
 

अफसरों ने रिश्वत मांगी तो घर की दीवार पर ही लिख दी आपबीती

राजस्थान के सीकर जिले का एक शख्स नगर पालिका में घूस मांगने से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी घर की दीवार पर ही अपनी दुख भरी कहानी लिखवा दी. भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आदमी की जंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Advertisement
X
दीवार पर लिखी आपबीती
दीवार पर लिखी आपबीती

Advertisement

राजस्थान के सीकर जिले का एक शख्स नगर पालिका में घूस मांगने से इतना परेशान हो गया कि उसने अपनी घर की दीवार पर ही अपनी दुख भरी कहानी लिखवा दी. भ्रष्टाचार के खिलाफ इस आदमी की जंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

दरअसल, सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्‍बे में भाना राम अपने मकान का सरकारी दस्तावेज यानि पट्टा बनवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था, जबकि सरकार लोगों को उसकी जमीन पर उसके मकान के पट्टे देने का अभियान चला रही है. इस शख्स का दावा है कि अधिकारी रिश्वत मांगते हैं और उसके पास देने के लिए इतने पैसे नही है. भानाराम ने मकान का पट्टा नहीं मिलने पर अपने घर की दीवार पर ही नगर पालिका सीईओ और जेईएन पर पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगने की बात पुतवा दिया है.

Advertisement

लक्ष्मणगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 28 के रहने वाले भानाराम ने आरोप लगाया कि वो पिछले कई दिनों से अपने मकान का पट्टा लेने के लिये नगर पालिका के चक्कर काट रहा था, लेकिन बार-बार उससे रिश्वत की मांग की जा रही थी. आला अधिकारियों को भी मामले की जानकारी देने के बाद भी नगर पालिका उसे उसके मकान का पट्टा नहीं दे रही है.

वहीं भानाराम द्वारा अपने घर की दीवार पर रिश्वत मांगने की बात लिखे जाने की बात पूरे कस्बे में भी आग की तरह फ़ैल गयी और साथ ही साथ दीवार के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल किये जा रहे है. वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर से पूरी रिपोर्ट मांगी है. भानाराम ने अपनी दीवार पर जिन अधिकारियों के बारे में रिश्वत मांगने की बात लिखी है, उनकी तरफ से कोई बयान अबतक नही आया है.

 

 

Advertisement
Advertisement